मेरे पति को प्लीज छोड़ दो… नक्सलियों ने बस्तर आए इंजीनियर को किया अगवा, जंगलों में भटक रही पत्नी ने की भावुक अपील

0
6

बीजापुर| छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी हैं, लगातार हमारे बहादुर जवान नक्सलियों के नापाक इरादों को नाकाम करने में जुटे हैं| इसी बीच बीते दिनों छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में एक इंजीनयर और राजमिस्त्री कार्य स्थल से नक्सली द्वारा अगवा करने की खबर सामने आई थी|

बता दें की बीते 10 फरवरी से वे अब तक घर नहीं लौटे हैं. जिले के नक्सल प्रभावित इलाके बेदरे में एक पुलया का निर्माण किया जा रहा है. उसके निरीक्षण के लिए गए इंजीनियर अशोक पवार और काम कर रहे राज मिस्त्री की आशंका जताई जा रही है कि ग्रामीणों की भेष में आए नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया है. इंजीनियर पति की तलाश में उनकी पत्नी सोनल पवार अपने छोटे से बच्चे के साथ जंगलों में भटक रही हैं.

जंगलों में सोनल पवार अपने पति की तलाश कर रही है सोनल ने नक्सलियों और आदिवासी नेता सोनी सोरी से अपील की है वे माओवादियों के कब्जे से उनके पति को छुड़वा दे.दरअसल कुछ दिनों से बीजापुर में नक्सलियों का तांडव एक बार फिर उठा रहा है.

बीते शुक्रवार को बीजापुर देश दुनिया की निगाहों में उस वक़्त सामने आ गया जब जिले के बेदरे में इंद्रवती नदी में एक पुलिया का निर्माण किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि आजादी के बाद ये पहली बार है जब उस इलाके के गांवों को जोड़ने के लिए पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. बीते तीन महीने से निर्माण कार्य जारी है