मतदान का समय तो बढ़ा पर घटा वोटिंग प्रतिशत, सोमवार को हुए तीन राज्यों की वोटिंग में पिछले चुनाव से कम मतदान, नेतागण हैं हैरान…

0
6

लखनऊ/पणजी/देहरादून: पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में यूपी के दूसरे चरण के मतदान के लिए राज्य की 55 सीटों पर 14 फरवरी मतदान हुआ. गोवा और उत्तराखंड की सभी विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान किया गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी पिछली बार के मुकाबले कम मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश में 9 जिलों की 55 सीटों पर सोमवार को 62.22 फीसदी मतदान हुआ, जो वर्ष 2017 के मुकाबले लगभग 3 फीसदी कम है. वर्ष 2017 में 65.7 फीसदी वोटिंग हुई थी. मतगणना 10 मार्च को होगी.

उत्तराखंड में इस बार 62.5 प्रतिशत वोट पड़े, जो पिछली बार के मुकाबले 6.1 फीसदी कम है. पिछली बार उत्तराखंड में 68.6 प्रतिशत वोट हुए थे. गोवा की 40 सीटों पर मतदान 78.94 फीसदी मतदान हुआ, जो पिछली बार से 3.7 फीसदी कम रहा. पिछली बार गोवा में 82.6 प्रतिशत मतदान हुआ था. सोमवार को हुए चुनावों में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं.