लडको से परेशान ,दो लड़कियों ने कर ली समलैंगिग विवाह |

0
6

वाराणसी | यहां दो लड़कियों द्वारा आपस में शादी करने से सनसनी फैल गई । उनके बीच कुछ समय पहले प्‍यार पनपा और यह गहराया तो दोनों ने शादी करने का फैसला किया । दरअसल , वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित शिव मंदिर में दो लड़कियां अचानक आई और एक दूसरे को सिंदूर , माला एवम मंगलसूत्र पहनाकर एक दूजे की हो गई । लड़कियों को शादी करता देख स्थानीय लोग हक्के -बक्के रह गए । दोनों युवतियों के शादी का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । मंदिर के पुजारी की माने तो दोनों युवती एक आटो से पहुंचीं और शादी करने के बाद उसी आटो से वापस चली गईं । 

 जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे जिंस और टी-शर्ट पहने दो युवतियां रोहनिया इलाके में पड़ने वाले वीरभानपुर धागड़बीर हनुमान मंदिर के पीछे बगीचे में स्थित शिव मंदिर पहुंचीं । पहले तो दोनों काफी देर तक वहीं बैठी रहीं । फिर अपने पास से चुनरी निकाली और  बगैर पुजारी को बताए खुद शादी की रश्म पुरी कर ली । दोनो ने सिंदूरदान की प्रक्रिया भी पूरी की । इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को जयमाल पहनाई । एक युवती ने जैसे ही दूसरी युवती को मंगलसूत्र पहनाया ।  इस दौरान काफी लोगों ने दोनों युवतियों की शादी का वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद किया । कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इसे अपलोड और  शेयर किया।   

पुजारी के मुताबिक दोनों युवतीया , युवकों से काफी परेशान थी | उनसे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें युवकों पर भरोसा नहीं है इस वजह से वह ऐसा कदम उठा रही है । जब मंदिर में मौजूद लोगों ने उनसे पूछा कि वह कहां की है तो उन्होंने अपना पता कानपुर का बताया हालांकि युवतियों के द्वारा शादी किए जाने की वजह से मंदिर में किसी प्रकार का प्रमाण पत्र नहीं बनाया गया और युवती शादी करने के बाद वापस चली गई । मंदिर पर मौजूद पंडित ने बताया कि एक युवतियां कानपुर की थी । वे आपस मे मौसेरी बहने हैं और मौसी के यहां रहकर पढ़ाई करती थी । इसी दौरान मौसेरी बहनों में प्रेम संबंध हो गया और  दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया । इस दौरान वहां  दर्जनों लोग इस शादी के गवाह भी बने ।