राज्य में बीजेपी चलाएगी “सदस्यता अभियान ” , 11 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य | 50 सदस्य बनाने वाले ही बनेंगे बीजेपी के सक्रिय सदस्य |

0
7

बीजेपी राज्य में “सदस्यता अभियान”  के तहत अभियान में 11 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है । नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने बताया कि इसके लिए 6 जुलाई से 11 अगस्त तक “सदस्यता अभियान ” चलाया जाएगा । पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को 50-50 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया जाएगा । सदस्यता के लिहाज से सभी क्षेत्र को ए, बी व सी कैटेगरी में बांटा जाएगा । ए कैटेगरी वह है जहां भाजपा हमेशा जीतती है । बी में भाजपा को कभी जीत तो कभी हार मिलती है । वहीं सी कैटेगरी में हमेशा हार मिली है । सी कैटेगरी वाले क्षेत्र में सांसद, विधायक, मेयर, जिलाध्यक्ष और अन्य महत्वपूर्ण लोगों को सदस्यता करवाने की जिम्मेदारी दी गई है । पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि समाज के कमजोर तबके जैसे रिक्शाचालक, कुली, मोची, ठेलिया लगाने वालों को सदस्यता दिलाएं । क्योंकि ये वे लोग हैं जो वोट करने जरूर जाते हैं । 

इस दौरान धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैंं । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार का खजाना खाली है इसलिए किसानों को लाभ नहीं मिल रहा । सरकार दारु बंद करने के बजाये दारु के दम पर सरकार चलाना चाहती है । उन्होने कहा कि कांग्रेसी नेता गरीबों के चना को चखना बना दिया । उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलियों के मामले में सरकार का रुख स्पस्ट नहीं है । कांग्रेस सरकार बनने के बाद नक्सलियों का मनोबल बढ़ गया है, यही वजह से नक्सली घटनाएं बढ़ गई हैं । वहीं दबी जबान में नक्सली कह रहे हैं हमारी सरकार बन गई है ।