US कंपनी से भ‍िड़े सोनम कपूर के पति,कंपनी के आरोपों पर आनंद ने दिया जवाब…

0
9

मुम्बई:- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा अमेर‍िका की एक श‍िप‍िंग कंपनी के साथ अपनी ट्व‍िटर फाइट को लेकर चर्चा में हैं. आनंद ने अपने खराब कस्टमर एक्सपीर‍ियंस को साझा किया था, जिसपर कंपनी ने भी एक के बाद एक ट्वीट दिए. दोनों पक्ष अपने आप को साब‍ित करते रहे.

आनंद आहूजा ने कंपनी को टैग करते हुए ट्वीट किया था ‘क्या कोई MyUs… के बारे में जानता है, हाल ही में इसके साथ मेरा बहुत बुरा अनुभव रहा. वे सामान को ठीक से हैंडल नहीं करते, फॉमर्ल पेपरवर्क स्वीकार नहीं करते और कोई भी वजह बताने से इनकार करते हैं.’ कंपनी ने असुव‍िधा पहुंचाने के लिए माफी मांगी और आनंद को कंपनी के कस्टमर सर्व‍िस स्पेश‍ियल‍िस्ट या लाइव चैट या इमेल करने की सलाह दी.

हालांक‍ि इन ट्वीट्स के बाद कंपनी की ओर से एक और ट्वीट आया जिसमें उन्होंने सोनम कपूर सह‍ित इंड‍ियन न्यूज वेबसाइट्स को टैग करते हुए लिखा ‘ये कस्टमर सर्व‍िस क्वाल‍िटी, नई पॉल‍िसी या आइटम्स को गलत तरीके से हैंडल करने का मामला नहीं है जैसा कि ट्वीट किया गया है. मिस्टर आहूजा ने ईबे पर खरीदे स्नीकर्स की गलत कीमत बताई ताक‍ि उन्हें कम पैसे और टैक्स देने पड़े.’

कंपनी ने आनंद आहूजा पर नकली इनवॉयस जमा करने के भी इल्जाम लगाए. कंपनी की ओर से इन आरोपों पर आनंद आहूजा काफी भड़क गए. उन्होंने ट्वीट किया ‘आपको अपने निराधार आरोप देखने चाह‍िए, PDF रसीद और बैंक स्टेटमेंट्स को मान्य करने से आपने इनकार किया था. ताक‍ि आप मुझसे अध‍िक शुल्क ले सकें और मेरे सामानों को अध‍िक समय तक रखकर लेट फीस भी मुझसे ले सकें.’ 

श‍िपमेंट कंपनी को जवाब देने के बाद आनंद ने बहस बंद करना बेहतर समझा. उन्होंने आख‍िरी ट्वीट किया ‘खैर, अब सारे आइटम्स वहां से हटा लिए हैं और अपना अकाउंट भी बंद कर दिया है. छुटकारा पा लिया है.’  आनंद और श‍िपमेंट कंपनी के बीच इस बहस में कई लोगों ने आनंद का साथ दिया. लोगों ने कहा कि कंपनी के साथ उनका अनुभव भी बुरा था. वहीं कुछ लोगों ने आनंद को भी ट्रोल करने की कोश‍िश की.