पाकिस्तान/इस्लामाबाद| पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक मेडिकल कॉलेज ने अपने विद्यार्थियों को वैलेंटाइन डे पर अजीबोगरीब दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन लड़कियां हिजाब पहने और लड़के नमाज वाली सफेद टोपी पहनकर ही मेडिकल कॉलेज में आएं।
इतना ही नहीं, लड़कों को यह भी आदेश दिया गया है कि वो इस दिन लड़कियों से कम से कम 200 मीटर की दूरी बनाकर रखें।
कॉलेज ने सर्कुलर जारी कर हिदायत दी
जानकारी के मुताबिक, इस्लामाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज ने शनिवार को एक सर्कुलर जारी कर विद्यार्थियों को वैलेंटाइन डे समारोहों में शामिल होने से मना किया है। इसके अलावा विद्यार्थियों को वैलेंटाइन डे से जुड़ी ऐसी गतिविधियों से दूर करने का आदेश दिया गया है।
निगरानी के लिए गश्त करेंगे कॉलेज स्टॉफ
परिपत्र में यह भी चेतावनी दी गई है कि इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले विद्यार्थियों को पकड़ने के लिए कॉलेज स्टॉफ परिसर में गश्त करेंगे। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।