भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा बयान, गिर सकती हैं उद्धव ठाकरे की सरकार

0
5

मुंबई| 10 मार्च के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता छोड़नी पड़ जाएगी और इसके नेताओं को घर बैठना पड़ जाएगा. यह सनसनीखेज बयान बीजेपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने दिया है.

दरअसल उन्होंने कहा है कि ठाकरे सरकार में शामिल लोगों के बीच अंदरूनी मतभेद शिखर पर है और इसके नेता एक के बाद एक जेल जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 10 मार्च को 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के आने के बाद ऐसी नौबत आएगी कि महा विकास आघाडी सरकार को सत्ता छोड़नी पड़ जाएगी.

चंद्रकांत पाटील ने कहा, ‘महा विकास आघाडी सरकार की फिलहाल हालत देखें तो कोई भी यह निष्कर्ष निकाल सकता है कि यह सरकार ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है. आघाडी के नेताओं के बीच मतभेद गहरा गए हैं. दो मंत्रियों के इस्तीफे हो चुके हैं. बाकियों का भी यही हाल होने वाला है. पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लोकर राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को अनिल देशमुख से लिस्ट मिला करती थी, जब यह आरोप लगा तो अनिल देशमुख ने कह दिया कि उन्हें शिवसेना के मंत्री अनिल परब की ओर से यह लिस्ट मिला करती थी. उसी लिस्ट को वे आगे बढ़ा दिया करते थे.’

10 मार्च के बाद वे सत्ता छोड़ चुके होंगे, घर में बैठे मिलेंगे

आगे चंद्रकांत पाटील ने कहा, ‘ दूसरी ओर आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह ने कहा है कि सचिन वाजे को नौकरी में फिर से बहाल करने के लिए उन पर सीएम उद्धव ठाकरे और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने दबाव डाला था. इन गंभीर आरोपों पर अगर आघाडी सरकार के नेता नैतिकता और संवेदनशीलता ना भी दिखाएं तो ये मामला अपराध से जुड़ा है. अनिल देशमुख मामले में जिस तरह हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया उसी तरह इस गंभीर मामले में भी कोर्ट न्याय देगा.’