नई दिल्ली. देश की नंबर वन प्राइवेट टेलीकॉम निर्माता कंपनी रिलायंस जियो के एफले स्थान पर होने का कारण उसके यूजर-फ्रेंडली प्लान्स हैं. जियो जानता है कि यूजर्स को क्या चाहिए है और इसलिए वो ग्राहकों को ऐसे प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स ऑफर करता है जिनकी कीमत कम हो लेकिन बेनिफिट्स में कोई कमी न आए. आज हम जियो के उस प्लान की बात कर रहे हैं जिसमें आपको नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन और 100GB इंटरनेट के साथ और भी बहुत सारे फायदे मिल रहे हैं.
जियो के 599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की बात कर रहे हैं जिसमें आपको डेटा और वॉयस कॉलिंग से लेकर ओटीटी सब्सक्रिप्शन्स तक, सभी तरह के बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं. आपको बता दें कि जियो का यह प्लान बेहद सस्ता है और एक महीने की वैलिडिटी का साथ आता है. आइए जानते हैं कि इस प्लान में आपको क्या-क्या मिल रहा है.
जियो के 599 रुपये वाले इस पोस्टपेड प्लान में आपको कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन्स दिए जा रहे हैं. जिन प्लेटफॉर्म्स के कंटेन्ट को देखने के लिए आपको अलग से काफी खर्चा करना पड़ता, वो सभी जियो के इस प्लान में शामिल हैं. इस प्लान को खरीदने पर आपको एक साल का अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन, नेटफ्लिक्स और डिज्नी + हॉटस्टार का एक्सेस और सभी जियो ऐप्स की मेंबरशिप भी मिलेगी.
इस प्लान के बाकी फायदों की बात करें तो इसमें आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन के लिए 100 एसएमएस की सुविधा और कुल मिलाकर 100GB इंटरनेट मिलता है. आपको बता दें कि इस प्लान में आपको 200GB के रोलोवर डेटा का बेनिफिट भी दिया जाता है. साथ ही, इसमें फैमिली प्लान के साथ एक एडिश्नल सिम कार्ड भी दिया जाता है.