दिव्यांगो के सम्मान में सृष्टि पांडे मैदान में: रेस्टोरेंट ने एंट्री से किया इनकार, दिव्यांग सृष्टि ने सोशल मीडिया को बनाया हथियार…

0
8

नई दिल्ली(वेब डेस्क):- राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से सटे गुरुग्राम शहर में एक नामी रेस्टोरेन्ट ने शारीरिक रूप से दिव्यांग एक महिला को अंदर जाने से मना कर दिया. पीड़ित महिला ने दावा किया है कि गुड़गांव के एक लोकप्रिय रेस्तरां ने उसे यह कहकर एंट्री से मना कर दिया कि उससे “अन्य ग्राहकों को परेशानी होगी.”पीड़ित महिला सृष्टि पांडे ने एक लंबे ट्विटर थ्रेड में कहा कि, देखें ट्वीट..;

गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर हब में स्थित रेस्तरां प्रबंधन ‘रास्ता’ ने घटना के लिए माफी मांगी है और कहा है कि वे इसकी जांच कर रहे हैं. रेस्टोरेंट “रास्ता” के संस्थापक और पार्टमर गौतमेश सिंह ने पीड़ित महिला के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से इस घटना को देख रहा हूं. कृपया निश्चिंत रहें यदि हमारा कोई सदस्य गलत पाया जाता है, तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.”

पीड़ित महिला ने आगे कहा कि फिर “काफी बहस के बाद” उन्हें बाहर बैठने के लिए कहा गया. “बाहर बैठना हास्यास्पद था.यह सचमुच मेरे लिए असुरक्षित है,” पांडे ने कहा, “इस वाकये से मैं दिल से टूट गई हूं. बहुत दुखी हूं और मुझे घृणा हो रही है.”

गुरुग्राम पुलिस ने भी आगे की कार्रवाई के लिए उनके संपर्क किया है और ट्वीट का जवाब देते हुए विवरण की मांग की है. यह पोस्ट ट्विटर पर वायरल हो रहा है और कुछ ही घंटों में इसे एक हजार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है.