खाप पंचायत ने लगाया 51 हजार का जुर्माना, गांव के दो मंदिरों में रखने होंगे घी के पीपे…

0
2

उदयपुर:- राजस्थान में क्लर्क ने एक फैसले से नाराज़ होकर प्रिंसिपल की पिटाई कर दी. इस मामले में पंचायत ने जो सजा सुनाई क्लर्क को वो चर्चा का विषय बन गई है. हालाकि शिक्षा विभाग ने अभी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है. घटना रावतभाटा के बोराव गांव में स्थित पारसमल कजोड़ीमल शर्मा सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल रमेश शर्मा के साथ घटना घटित हुई। जब मामला गांववालों तक पहुंचा तो गांव के लोगों ने बाबू द्वारा पिटाई करने की बात को गलत माना। 

सांकेतिक चित्र

जानकारी के मुताबिक़ प्रिंसिपल ने स्कूल की महिला टीचर को विभागीय कार्य को लेकर नोटिस दिया था। यह बात धांगड़मऊ विद्यालय के बाबू जगदीश टेलर को नागवार गुजरी। इस पर बाबू सीधे बोराव पहुंच गया। गांव वालों के मुताबिक, बाबू स्कूल पहुंचा, जहां प्रिंसिपल नहीं मिले। गांव में ही प्रिंसिपल और बाबू की मुलाकात एक सैलून पर हो गई। पहले दोनों के बीच बातचीत हुई और फिर झगड़ा शुरू हो गया और बाबू ने चप्पल उतारकर मारपीट शुरू कर दी।

सांकेतिक चित्र

गाँव के खाप पंचायत में दोनों पक्षों को अपनी बात रखने का मौका दिया गया। आखिर में पंचों ने बाबू की गलती मानते हुए उसे 51 हजार रुपए बतौर जुर्माना अदा करने और एक घी का पीपा हनुमान मंदिर और एक घी का पीपा माताजी के मंदिर में रखने का आदेश सुनाया। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पंचायत में सभी पक्षों के बीच सहमति बन गई। इस कारण दोनों पक्ष ने थाने में किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नही कराई.