छत्तीसगढ़ पुलिस की नई पहल , छत्तीसगढ़ पुलिस ने निकाला “अंजोर रथ”, डोर टू डोर जाएंगे पुलिस वाले ।

0
7

छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार एक के बाद एक नए प्रयोग करती रहती है  | इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश के बाद पुलिस महकमे ने “अंजोर रथ” निकाला है |  दरअसल यह चलती फिरती थाने के समान है जो डोर टू डोर जाकर लोगों को अवेयर करने और उनकी समस्या सुनने के लिए बनाई गई है | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से आईजी प्रदीप गुप्ता ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है |  

इस दौरान उन्होंने बताया कि कम्युनिटी पुलिस के तहत ही इस तरह के नए कंसेप्ट पर भी काम किया जा रहा है |  लिहाजा अंजोर रथ हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को उनके आसपास होने वाले अपराधिक गतिविधियों जैसे चिटफंड गुड टच बैड टच लोक लुभावने वादों के आड़ में धोखाधड़ी साइबर क्राइम जैसे मुद्दों पर जागरूक करेगी इसके लिए जिला स्तर पर सेटअप तैयार कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि  “अंजोर रथ” साप्ताहिक बाजार, स्कूल, काॅलेज, चौपाल एवं गांवों में जाएगा और लोगों को अपराधों से संबंधित जानकारी देगा।  रथ में पुलिसकर्मी भी रहेंगे । यह चलित थाने के रूप में काम करेगा । किसी व्यक्ति की शिकायत पर उसका निराकरण किया जाएगा । गंभीर मामलों में शून्य में अपराध पंजीबद्ध कर संबंधित थाने प्रकरण भेजा जाएगा ।