छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय नेता टीएस सिंहदेव कांग्रेस का हाथ मजबूत करने पहुंचे उत्तराखण्ड, धुआधार जनसभाओं में बीजेपी पर करेंगे तीखा हमला…

0
4

रायपुर:- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव उत्तराखंड में धुआधार जनसभाएं करेंगे. कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें उत्तराखंड में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है. गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड रवाना से पूर्व उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में इस बार बदलाव के आसार है. वे जनसभाओं में बीजेपी की असलियत बताएंगे.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उन्हें आलाकमान के निर्देशों से अवगत कराया है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यतः हरीश रावत के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की विचारधारा और आगामी कार्य योजना को लेकर मंथन करेंगे. उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। इन सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।