जशपुर\ प्रेम प्रकाश शर्मा \
जिला प्रशासन अंतर्गत जिला कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशन में नारी सशक्तिकरण की दिशा में सफलता पूर्वक कार ड्राइविंग कक्षा के प्रतिभागियो को निःशुल्क लाइसेंस एवं प्रमाण -पत्र वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर् पर् कलेक्टर द्वारा ड्राइविंग क्लास के माध्यम से 45 दिवसीय क्लास के सम्बन्ध में जानकारी के साथ ही जिला प्रशासन के उद्देश्यों को बताया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पत्थलगांव विधायक माननीय रामपुकार सिंह थे- उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित ज्नसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले आपकी सफलता पर आपको बधाई, साथ ही मेरा आग्रह है कि वाहन चलाते समय आप सभी कभी भी मोबाइल से बात या गाना आदि से बचते हुए सावधानी के साथ सफल वाहन चालन करें।आप सभी की सफलता पर आपको शुभकामनाएँ देता हूँ,मैं भी चाहूंगा कि हमारे विकास खंड पत्थलगांव में भी महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने का यह कौशल आरम्भ हो सके।
कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में माननीय विधायक कुनकुरी यू. डी. मिंज उपस्थित थे।विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका के अध्यक्ष हीरू राम निकुंज उपस्थित थे। महिलाओं को स्वयं वाहन चालन कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 10 मई से 24 जून 45 दिवस का ड्राइविंग प्रशिक्षण जशपुर में निःशुल्क कराया गया जिसमें कूल 74 महिलाएं शामिल हुई, जिसमे नगर उसैनिक के 24 एवं जशपुर के 48 महिलाएं शामिल थी। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने जिला ग्रन्थालय गुरुकुल का अवलोकन किया , एवं सफल आयोजन के लिए बधाई दी ।सफलता पूर्वक ड्राइविंग प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया। सीखे गये जौहर का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा कश्यप ,पद्मावती ,एवं झरना कुजूर के द्वारा वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंह , कुनकुरी के विधायक यू,डी, मिंज ,कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ,पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र कटारे ,वनमंडलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव को वाहन में बैठालकर सफलता पूर्वक रेस्ट हाउस तक वाहन चलाकर पहुंचाया गया। कार्यक्रम में हीरू राम निकुंज अध्यक्ष नगर पालिका वामदेव पांडेय,सुरेश जैन, तारकेश्वर सिंह, किरण कांति सिंह,उर्मिला भगत, संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता,यशश्वी जशपुर के संजीव शर्मा,सरीन राज औऱ नव संकल्प से मिथलेश पाठक,अमित मिश्रा,रत्ना गुरु सहित स्टाफ मौजूद था।