बिहार के मशहूर IPS विकास वैभव का सराहनीय फैसला, गरीब छात्रों को मुफ्त में बनाएंगे इंजीनियर और डॉक्टर

0
16

बिहार के मशहूर आईपीएस अफसर विकास वैभव लगातार युवाओं को प्रेरित करते रहे हैं और उनके बीच काफी लोकप्रिय भी माने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ नाम की मुहिम शुरू की है जिसके तहत वे बिहार के युवाओं को मुफ्त कोचिंग देने की तैयारी में हैं.

https://twitter.com/vikasvaibhavips/status/1489207556782186502?s=20&t=MOe4hNUCXwg5vX5LkiMNCA

दरअसल आईपीएस विकास वैभव गरीब और वंचित परिवारों से आने वाले बच्चों को मुफ्त में IIT और NEET परीक्षा की तैयारी करवाने की मुहिम शुरू कर रहे हैं. इस योजना के तहत बिहार के 80 गरीब बच्चों को फ्री में इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी.

गृह विभाग के विशेष सचिव आईजी विकास वैभव ने बताया कि पहले फेज में राजधानी पटना और भागलपुर में बच्चों के लिए यह व्यवस्था की गई है. बता दें की दोनों जगह 40 बच्चों का हॉस्टल बनकर तैयार है जहां खाना-पीना और कोचिंग की मुफ्त व्यवस्था होगी. बिहार के सभी जिलों में 27 फरवरी को इसके लिए परीक्षा का आयोजन होगा जिसमें सफल होने वाले 40-40 बच्चों को इस मुहिम के तहत मुफ्त में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी.