अब सिर्फ यादों में स्वर कोकिला लता मंगेशकर,राजकीय सम्मान के साथ हुआ सुर साम्राज्ञी का अंतिम संस्कार, नेता-अभिनेता समेत कई दिग्गजों ने दी अंतिम विदाई, देश भर में शोक की लहर…

0
11

मुंबई:- स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज पंचतत्व में विलीन हो गईं. सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को उनके भाई हृदय शंकर मंगेशकर ने मुखाग्नि दी. शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

इस मौके पर ट्राई बैंड के साथ सेना ने सलामी देकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस दौरान शिवाजी पार्क से लेकर घर घर तक लता जी के अनगिनत फैंस ने नम आंखों ने उन्हें विदाई दी.

लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, शरद पवार, पीयूष गोयल, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान समेत तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. जिसके चलते राष्ट्रपति भवन और संसद भवन के राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया है.इसके अलावा कई राज्यों ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए राज्य में 6 और 7 फरवरी, दो दिनों का राजकीय शोक रहेगा.लगभग एक महीने से बीमार थीं, लता ताई. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के अनुसार लता मंगेशकर का निधन आज सुबह 8:12 मिनट पर हुआ है. उनका निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुआ.