दो दिनों से झमाझम बारिश शुरुआत हो गई हैं वैसे तो 15 दिनों पूर्व ही मानसून सक्रिय हो के का अनुमान था मगर दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है । बंगाल की खाड़ी में पिछले तीन दिन से घुमड़ रहे अवदाब का छत्तीसगढ़ पर असर शुरू हो गया है । राज्य के सभी 4 संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है । खास करके बिलासपुर संभाग, सरगुजा संभाग और रायगढ़ संभाग में लगातार बारिश के आसार जताए गए हैं । मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पूरे जुलाई माह में जमकर वर्षा होगी । पिछले माह 44 फीसदी कम बारिश की पूति इस माह में हो जाएगी । मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेश में कई जगह भारी बारिश का ब्राउन एलर्ट जारी कर दिया है ।
उत्तर-पश्चिम राजस्थान से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक एक द्रोणिका बनी है । दूसरा सिस्टम उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से पश्चिम बंगाल और उड़ीसा तक बना हुआ है । यह सतह से 7.6 किमी ऊंचाई पर है और मंगलवार को सुबह तक अवदाब में बदल जाएगा । मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दोनों सिस्टम का असर एक साथ हो रहा है, इसलिए प्रदेश में भारी वर्षा का एलर्ट जारी किया गया है । मौसम विभाग ने यह एलर्ट इसलिए दिया है, क्योंकि भारी बारिश से नदी-नाले उफन सकते हैं ।