स्वर कोकिला लता मंगेशकर के दर्द भरे गीत तो आपने खूब सुने होंगे| उनके रोमांटिक और प्यार भरे गीत तो रेडिओ पर अक्सर सुनाई देते हैं लेकिन लता जी द्वारा गाये हुए विदाई के नगमें भी शादी-ब्याह में अक्सर सुनने को मिलते हैं| उनके निधन का समाचार मिलने के बाद लोगों की आंखें नम हो गई हैं | शादी समारोह के दौरान जब लड़की की विदाई का मौका आया तो परिजनों ने लता जी के सम्मान में विदाई गीत बजाकर अपनी श्रधांजलि दी| इस मोके पर जब ‘छूट जाही अंगना दुवारी…’ गीत मंडप में गूंजा तो बाराती और घरातियों की आँखें भी नम हो गई|
36 भाषाओं में 50 हजार गाने गाने वाली लता जी ने छत्तीसगढ़ी में एकमात्र गाना ‘भकला‘ फिल्म के लिए ‘छूट जाही अंगना दुवारी‘ 17 साल पहले गाया था. जो आज भी लोग शादी-ब्याह के दौरान विदाई में गुनगुनाया करते हैं.
दरअसल 16 साल पहले यानी 22 फरवरी 2005 को मुंबई के स्टूडियो में लता दीदी ने छत्तीसगढ़ी गीत की रिकॉर्डिंग की थी. शादी के बाद बेटी की विदाई पर गाए जाने वाले इस गीत को मदन शर्मा लिखा था और संगीत कल्याण सेन ने दिया था. ये एकमात्र ऐसा छत्तीसगढ़ी गीत है जिसे लता मंगेशकर जी ने गाया हैं.