नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लोक सभा में बजट 2022 पेश करने के दौरान सदन में मौजूद सांसद, वित्त मंत्री की घोषणाओं को ध्यान से सुन रहे थे. लेकिन इस बीच लोक सभा से राहुल गांधी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो अपना सिर पकड़े हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स राहुल गांधी की फोटो को लेकर मीम शेयर कर रहे हैं.

केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है. साहिल खुराना नाम के एक यूजर ने राहुल गांधी की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा मतलब बजट गरीब, किसान, दलित विरोधी है- राहुल गांधी.’
वहीं एक अन्य यूजर श्रद्धा ने राहुल गांधी का मीम शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी सोच रहे हैं कि बजट 2022 पेश ही क्यों किया जा रहा है?’
इसके अलावा गोपू नाम के यूजर ने ट्वीट किया कि जब राहुल गांधी से रिपोर्टर ने बजट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं इसका विशेषज्ञ नहीं हूं.
उधर राहुल के ट्रोल होते ही कांग्रेस सक्रिय हो गई. रणदीप सुरजेवाला ने फ़ौरन मोर्चा सम्भाला. वे भी ट्वीटर पर एक्टिव हो गए और आम बजट पेश होने के बाद आरोप लगाया कि सरकार ने देश के वेतनभोगी वर्ग और मध्यम वर्ग को राहत नहीं देकर उनके साथ ‘विश्वासघात’ किया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘भारत का वेतनभोगी वर्ग एवं मध्यम वर्ग महामारी, वेतन में चौतरफा कटौती और कमरतोड़ महंगाई के इस दौर में राहत की उम्मीद कर रहा था. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से अपने प्रत्यक्ष कर से संबंधित कदमों से इन वर्गों को बहुत निराश किया है.’
