नई दिल्ली:- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आज आम बजट पेश किया गया। बजट में डिजिटल करेंसी पेश करने की भी बात कही गई है।देश में एक सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्रा लॉन्च की जाएगी। इस मुद्रा को भारतीय रिजर्व बैंक लॉन्च करेगा।सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्रा एक डिजिटल रूप में एक केंद्रीय बैंक द्वारा जारी एक कानूनी टेंडर है। यह कागज में जारी एक फिएट मुद्रा के समान है और किसी भी अन्य फिएट मुद्रा के साथ इंटरचेंजएबल है। इन्वेस्टोपेडिया के अनुसार, टारगेट यूजर्स को पारंपरिक बैंकिंग प्रणाली के डिजिटल के साथ-साथ विनियमित की सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना है।

बजट में घोषणा अनिवार्य रूप से क्रिप्टोकरेंसी और अन्य आभासी मुद्राओं पर सरकार की मंशा को दर्शाती है। आरबीआई ने कई मौकों पर बिटकॉइन, ईथर, आदि जैसी निजी क्रिप्टोकरेंसी के साथ मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फाइनेंसिंग, टैक्स चोरी आदि की चिंताओं को व्यक्त किया था और अब अपने खुद के सीबीडीसी की घोषणा की योजना बनाई।
