नई दिल्ली:- आम बजट के बीच हवाई ईधन (Aviation Turbine Fuel) महंगा होने से हवाई जहाज से सफर करना महंगा हो सकता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आज जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. महीने के पहले ही दिन एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं. इस बार एटीएफ की कीमत में आई उछाल से हवाई यात्रा काफी महंगी हो जाएगी. हालांकि बजट पेश होने से पहले ही हवाई यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. अब घरेलू और विदेशी उड़ान भरना यात्रियों को भारी पड़ेगा. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते महीने के पहले दिन ही एटीएफ के दाम बढ़ाए हैं. विमान ईंधन यानी एटीएफ 8.5 फीसदी महंगा हो गया है. ATF के दाम में 6743/kl रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई है. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में एटीएफ की कीमतें 79,294.91 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़ कर 86308.16 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई हैं. बीते जनवरी महीने में भी दो बार एटीएफ की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी. इससे हवाई टिकट महंगे हो गए थे.

गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी में दो बार एटीएफ कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. एक जनवरी को विमान ईंधन के दाम 2,039.63 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.75 फीसदी बढ़ाए गए थे. उस समय यह 76,062.04 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया. हालांकि, उससे पहले दिसंबर में एटीएफ कीमतों में दो बार कटौती की गई थी.जबकि नवंबर के मध्य में जेट ईंधन की कीमत 80,835.04 रुपये प्रति किलोलीटर की ऊंचाई पर थी. वहीं, 15 दिसंबर को एटीएफ कीमतों में 6,812.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 8.4 फीसदी की कटौती की गई थी. लेकिन, एक बार फिर एटीएफ की कीमत में इजाफा हुआ है. हालाकि आम बजट से इसका कोई लेना देना नहीं है.

बताया जाता है कि हवाई ईधन की कीमतों में महीने में 2 बार संशोधन होता है जानकारी के मुताबिक़ जेट ईंधन की कीमतों में 1 और 16 तारीख को संशोधन किया जाता है. वैसे, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम में काफी उतार-चढ़ाव रहा है. ब्रेंट कच्चा तेल 5 नवंबर, 2021 को 82.74 डॉलर प्रति बैरल पर था. वहीं, एक दिसंबर को यह घटकर 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था. फिलहाल इसके दाम में आगे भी बढ़ोत्तरी के आसार हैं
