चुनावी राज्यों में 11 फरवरी तक रैलियां, रोड शो बैन, सभाओं में अब 500 की जगह 1000 लोग हो सकेंगे शामिल,चुनाव आयोग ने पाबंदियों के साथ दी राहत…

0
9

दिल्ली:- यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रैलियां, रोड शो बैन लगा दिया है. हालाकि चुनाव आयोग ने 500 की जगह अधिकतम 1,000 लोगों के साथ फिजिकल जनसभाओं की अनुमति दी है. 500 लोगों की अधिकतम क्षमता वाली इनडोर बैठकें हो सकती हैं. पहले यह संख्या 300 थी, जिसे बढ़ाकर 500 किया गया है. साथ ही डोर-टू-डोर अभियान के लिए 20 लोगों को अनुमति दी गई है.

उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड में कोरोना संकट के बीच होने जा रहे हैं विधानसभा चुनाव को लेकर एहतियातन गाइडलाइंस जारी की गई हैं. इसमें लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है.उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने गृहमंत्री अमित शाह की शिकायत निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई है.सपा की इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अमित शाह और उनके समर्थकों ने कैराना में शनिवार को घर-घर चुनाव प्रचार के दौरान पर्चे बांटते और जनसंपर्क करते हुए कोरोना नियमों का सरेआम उल्लंघन किया है.