नया जमाना नए दम्पत्ति और नया शौक, सम्बन्धो की हिफाजत को लेकर ऐसी सतर्कता, पति-पत्नी ने ‘वो’ के साथ सेक्स सम्बन्ध बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर किए साइन,पति-पत्नी को किसी भी तीसरे शख्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने की आजादी, जानें पूरी स्टोरी…

0
7

नई दिल्ली (वेब डेस्क):- वैवाहिक जीवन को खुशहाल और रोमांटिक बनाए रखने के लिए नए कपल अनोखा कॉन्ट्रैक्ट कर रहे है. सीधी बात नो बकवास की तर्ज़ पर इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत पति-पत्नी को किसी भी तीसरे शख्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने की आजादी है. इससे उनके आपसी सम्बन्धो पर कोई विपरीत प्रभाव ना पड़े लिहाज़ा उन शर्तों को कॉन्ट्रैक्ट में पहले ही दर्ज़ कर देते हैं. इसके बाद पति पत्नी दोनों को किसी के भी साथ मस्ती मारने की छूट मिल जाती है.

ऐसे ही एक कपल (Couple) ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिससे उनकी सेक्स लाइफ (Sex Life) के चलते किसी भी तरह का विवाद न खड़ा हो. इस कॉन्ट्रैक्ट (Contract) के तहत पति-पत्नी (Husband-Wife) अपनी मर्जी से किसी तीसरे शख्स के साथ संबंध बनाने के लिए आजाद हैं. कपल का दावा है कि ये फैसला उनके विवाहित जीवन को खुश और रोचक बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है. दोनों इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत अपनी निजी ज़िन्दगी भी मस्ती से गुज़ार रहे है. उनके बीच मनमुटाव और विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं है.

ऐन ( N ) नामक महिला ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि उनके पति( Y ) दोनों ने शादी के एक साल बाद महसूस किया कि जॉब की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ प्रभावित हो रही है. इससे निपटने के लिए दोनों ने अपनी सेक्स लाइफ को लेकर एक कॉन्ट्रैक्ट (Contract) तैयार किया. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत घर की ज़वाबदारी ऐन के कंधो पर है. जैसा की आम भारतीय परिवारों में होता है. जबकि उनके पति को घर से लेकर बाहर के सभी काम करने पड़ते हैं.

ऐन ने कहा कि अपनी नौकरी छोड़ने से अच्छा है कि हम एक कॉन्ट्रैक्ट में बंध जाएं. उन्होंने बताया कि घर के महत्वपूर्ण निर्णय लेने के साथ-साथ बेडरूम में होने वाली गतिविधियों पर उनका ही नियंत्रण रहता है. सभी जरूरी और महत्वपूर्ण निर्णय वही लेती हैं. इसके अलावा घर की साफ-सफाई एवं अन्य काम उन्हें ही करना होता है. उनके मुताबिक आमतौर पर पुरुष इस तरह के कम से परहेज करते हैं, लेकिन उनके पति को इससे कोई समस्या नहीं है.

ऐन ने कहा, ‘शादी के एक साल बाद हमें अहसास हुआ कि जैसा चल रहा है, वैसे रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगा. इसलिए मैंने पति के सामने एक कॉन्ट्रैक्ट का प्रस्ताव रखा और वो भी तैयार हो गए. इस कॉन्ट्रैक्ट में हमारी सेक्स लाइफ से लेकर कई तरह की बातों का जिक्र है’. उन्होंने बताया कि यह ऐसा कॉन्ट्रैक्ट है, जहां कई बातों को क्लियर किया गया है. ये कॉन्ट्रैक्ट हम दोनों को अधिकार देता है कि हम किसी तीसरे शख्स के साथ फिजिकल हो सकें.

कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक दोनों इस बात का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है कि वह अपनी यौन इच्छा को किस तरह पूरा करते. ऐन ने कहा, मस्ती के दौर में ‘जब घर में काम की बात आती है तो मेरे पति ही कपड़े धोते हैं, मैं उसे नहीं छूती. खाना ही वही बनाते हैं’. कॉन्ट्रैक्ट में यह भी लिखा हुआ है कि ऐन या उनके पति किसी और के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने सहमत हैं. सोशल मीडिया पर पति-पत्नी का ये अनोखा कॉन्ट्रैक्ट वायरल हो रहा है. लोग इस पर खूब चर्चा कर रहे हैं. वाशिंगटन से लेकर भारत तक इस कॉन्ट्रैक्ट के चर्चे हैं. हालाकि सामाजिक कार्यकर्ता इसे खराब बता रहे हैं. उनके मुताबिक़ यह व्यभिचार है. इसका दुष्प्रभाव परिवार और समाज पर पड़ेगा.