ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर एक करोड़ रुपए की लागत से बनाया तीन सौ फीट लंबा पुल |

0
10

कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के रामपुर गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर और चंदा इकट्ठा करके कुदरा और रामपुर के बीच में कुदरा नदी पर पौने 300 फिट लंबा पुल बना दिया । जिससे रामपुर गांव से प्रखंड मुख्यालय की दूरी पहले 8 किलोमीटर हुआ करता था, अब एक किलोमीटर से भी कम रह गया । इस पुल के बन जाने से चार दर्जन से अधिक गांव लाभान्वित होंगे । 

कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड क्षेत्र के कुदरा और रामपुर के ग्रामीणों ने पिछले कई सालों से अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक कुदरा नदी पर पुल बनाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन अधिकारी और जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिए । तो फिर ग्रामीणों ने लगभग एक करोड़ रुपए चंदा इकट्ठा कर जन सहयोग से पौने तीन सौ फीट लंबा और 15 फीट चौड़ा एक पुल बना दिया । पुल बनाने के दौरान किसी सरकारी कर्मी ने पुल की क्षमता जांचने तक की जहमत नहीं उठाया । ग्रामीणों ने बांगुर सीमेंट के इंजीनियर को बुलाकर 42 पाया से तैयार इस पुल का क्षमता नपवाया । इंजीनियर ने बताया इस पुल पर मैक्सिमम 42 टन क्षमता के वाहन आसानी से गुजर सकते हैं ।


 ग्रामीणों ने बताया 6 माह में आस-पास के गांव और ग्रामीणों से चंदा इकट्ठा कर लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से 42 पाया पर पौने 300 फिट लंबा और 15 फीट चौड़ा पुल को तीन चरण में निर्माण करा दिया । वही जिलाधिकारी डाक्टर नवल किशोर चौधरी ने ग्रामीणों के हौसले को सराहा और कहा अगर इस हौसले वाले ग्रामीण हर जगह मिलने लगे तो किसी भी गांव या जिले का विकास अवरुद्ध नहीं हो सकता । मैं उन्हें बधाई देता हूं और एक बार उस पुल की जांच कराऊंगा । ताकि कितनी क्षमता के वाहन उससे गुजर सकते हैं उसका आकलन सही तरीके से किया जा सके ।