रायपुर:– रायपुर के पॉश इलाके अनुपम गार्डन के पास ‘नेकी की दीवार’ बनाई गई थी. इस दीवार पर स्थानीय लोग अपने अनुपयोगी वस्त्र और ज़रूरत का सामान रख जाते थे. इस सामान को ज़रूरतमंद और गरीब लोग उठा ले जाते थे. हाल ही में ‘नेकी की दीवार’ को नष्ट करने के लिए आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था. बताया जाता है कि यह दीवार भूमाफियाओं को ज़रा भी रास नहीं आ रही थी. भूमाफिया इससे सटे इलाके में हाऊसिंग प्रोजेक्ट की योजना को अंजाम देने की फिराक में थे. लिहाजा उनकी आँखों की किरकिरी बनी इस दीवार को हटाने के लिए आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया. स्थानीय लोग यही तथ्य बता रहे है. उनके मुताबिक़ शिकायतों के बावजूद ना तो आगजनी की घटना की जांच की गई और ना ही ‘नेकी की दीवार’ का जीर्णोधार किया गया. इस मामले में सरकार की बेरुखी को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने धरना शुरू कर दिया है. मूणत ने मांग की है कि आगजनी के दोषियों को पकड़ा जाये, और इसका निर्माण तत्काल शुरू किया जाये.

मूणत के साथ धरने में भाजपा के कई नेताओं सहित स्थानीय लोग भी शामिल हो रहे हैं। ये लोग सरकार पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं. उनके मुताबिक़ सरकार के करीबी “व्यावसायिक मित्रों” को लाभ पहुंचाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया. उनके मुताबिक़ एक जनवरी की रात ‘नेकी की दीवार’ में आगजनी हुई थी. आगजनी दुर्घटनावश हुई या षड्यंत्रपूर्वक लगाई गई, यह कांग्रेसी नेताओं के संज्ञान में है.पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजेश मूणत ने घटना की जांच के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने आशंका जताई कि यह आग “व्यावसायिक मित्रों” को लाभ पहुँचाने के लिए षड्यंत्रपूर्वक लगाई गई है। उन्होंने नेकी की दीवार का तत्काल पुनर्निर्माण की मांग की ताकि गरीबों की सहायता हो सके.

उधर लोगों के मिल रहे जनसमर्थन के बाद हरकत में आए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने कहा कि वह ‘नेकी की दीवार’ का पुनर्निर्माण कराएगा लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाया. धरने पर बैठे मूणत ने कहा कि निर्माण के लिए तत्काल नारियल फोड़िये हम धरने से उठ जायेंगे.
