घर-घर तिरंगा,हर घर तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर नवसृजन मंच की अनोखी मुहिम, आप भी जुड़े इस राष्ट्रव्यापी अभियान से, घरों की छत पर लहराएं तिरंगा…

0
5

रायपुर:- नवसृजन मंच के घर घर तिरंगा अभियान को लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है. जनप्रतिनिधियों समेत राज्यपाल अनसुइया उइके और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी इस मुहीम का समर्थन किया है. धार्मिक त्योहारों की ही तरह राष्ट्रीय पर्व भी घर घर का त्योहार बने, इस मुहिम को लेकर संस्था नवसृजन मंच घर घर तिरंगा अभियान चला रही है. इसके तहत लोग अपने घर की छत पर या आंगन में ध्वजारोहण कर इस मुहीम का हिस्सा बन सकते हैं.हेश टेग घर घर तिरंगा अभियान को सोशल प्लेटफार्म में लाइक किया जा रहा है संस्था द्वारा वेब मीटिंग के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है.

इस अभियान को जन जन तक पहुचाने के लिए प्रदेश के गणमान्य जनों की अपील संदेश को भी माध्यम बनाया जा रहा है. प्रदेश की राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुइया उइके जी द्वारा इस संदर्भ में आम जनता के लिए संदेश जारी किया गया है.पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल विधायक विकाश उपाध्याय सहित प्रदेशभर में काम करने वाली सामाजिक संस्थाए NGO शिक्षकगण मोहल्ले और कालोनियों की समितियों को अभियान से जोड़ा गया है.

26 जनवरी को सुबह 9 से 10 बजे के बीच घर घर मे तिरंगा फहराया जाएगा. राष्ट्रगान के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया जाएगा. नवसृजन मंच के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि, हम सभी अपने धार्मिक पर्व घर घर मे मनाते है लेकिन हमारे राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 26 जनवरी सिर्फ सरकारी आयोजनों तक ही सीमित है. जबकि यह पर्व हमारे सारे पर्वो से बड़े है. इसलिए यह एक पहल की जा रही है जिससे की प्रत्येक घर मे राष्ट्रीय पर्व ध्वजारोहण के साथ ही धूमधाम से मनाया जाए. उन्होंने ने कहा कि इसे निरंतर चलाया जाएगा. छाबड़ा ने कहा कि 15 अगस्त और 26 जनवरी घर घर का त्योहार हो यह भाव मन मे आये, इस हेतु सँस्था की मुहिम सिर्फ छ्त्तीसगढ़ ही नही बल्कि देशभर में संस्थाओं के माध्यम से निरंतर जारी है.

अमरजीत सिंह छाबड़ा, के साथ देवाशीष मुखर्जी, कांतिलाल जैन श्रीमती सुनीता चंसोरिया, डॉ भारवी वैष्णव, राजेश साहू, किशोर महानन्द, अमर बन्सल, मनोज जैन, सैय्यद रजा, डॉ प्रीति सतपथी, नरेश नामदेव, डॉ यूलेन्द्र राजपूत, पदमा शर्मा, डॉ रश्मि चावरे, नेहा ठाकुर, डॉ तृष्णा साहू, सौरभ कोतु, वंदना राठौर, विदया पांडेय सहित सन्स्था नवसृजन मंच से जुड़े सदस्यगण अभियान को गति देने में लगे है.