दिल्ली/वेब डेस्क:- एक शख्श अपने घर में मृत पड़ा मिला. उसकी लाश के पास पहुचे लोग उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने सैकड़ो सांप उसके इर्द-गिर्द मौजूद देखे. लोगों ने स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी दी. मौके पर पहुची पुलिस ने कहा कि उसके शव के आसपास 124 सांप थे. इसमें से कुछ विषैले और कुछ गैर विषैले थे. पुलिस के मुताबिक़ 49 वर्षीययह शख्स को 24 घंटे से नहीं देखा गया था. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस शख्स की पहचान उजागर नहीं की है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही इस शख्स की मौत की असली वजह का खुलाा हो पाएगा.

पुलिस के मुताबिक़ इस शख्श के शरीर पर सांप के काटने के कोई निशान नहीं मिले हैं, इसके अलावा उसके शव से किसी प्रकार की छेड़खानी का भी कोई सबूत नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि उसे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी. जब इस शख्स का घर खोला गया तो वह जमीन पर मृत पड़ा मिला था. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इतने अधिक सांप उसकी लाश के पास कहाँ से आए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा होगा कि सांप काटने से इस शख्श की मौत हुई है या अन्य कोई कारण है. यह घटना अमेरिका के मैरीलैंड की है. देखे ट्वीट…
