नई दिल्ली:- देश की राजधानी में अब शराब की दुकानें केवल स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और गांधी जयंती को बंद रहेंगी. दिल्ली में अब 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को छोड़कर बाकी पूरे साल शराब की दुकानें खुली रहेंगी. दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत ये बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में अब शराब की बिक्री के लिहाज से केवल तीन ड्राई डे होंगे. आबकारी विभाग द्वारा किए गए इस संशोधन के मुताबिक तय किए गए तीनों ‘ड्राई डे’ पर एल-15 लाइसेंस वाले होटलों में शराब की बिक्री प्रतिबंधित नहीं होगी.

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में 21 ड्राई डे थे. हालांकि दिल्ली सरकार समय-समय पर इसमें फेरबदल कर सकती है. दिल्ली सरकार नए संशोधनों के जरिए ड्राई डे की संख्या घटा या बढ़ा सकती है और सरकार के इन नियमों को मानना सभी शराब विक्रेताओं के लिए बाध्यकारी होगा. दिल्ली सरकार की नई आबकारी निति पर विपक्ष ने आपत्ति जाहिर की है. विपक्ष का कहना है कि, दिल्ली सरकार नई आबकारी नीति राजधानी में शराब को बढ़ावा देने वाली है. इससे युवा वर्ग पर इसका खराब प्रभाव पड़ता है.
