बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस जीपी सिंह ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में सोमवार को याचिका दायर की है। याचिका में बताया गया है कि पुलिस रिमांड में उनसे 200 से अधिक सवाल पूछे गए, जिसका उन्होंने जवाब दिया है। जीपी सिंह के वकील आशुतोष पाण्डे ने कहा है कि ईओडब्ल्यू को उनके सवालों के जवाब मिल गए हैं।

पूछताछ पूरी होने के बाद ही जीपी सिंह को न्यायिक रिमांड में भेजा गया था। उन्होंने कहा कि ईओडब्ल्यू को अब उन्हें सुनवाई का मौका देना चाहिए। आशुतोष पाण्डे ने उम्मीद जताई कि उनकी याचिका पर ज़ल्द ही कोर्ट विचार करेगा।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नागरिक आपूर्ती निगम में हुए 36 हज़ार करोड़ के घोटाले की जांच को रफा दफा करने और मुख्य आरोपी अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला को बचाने से इनकार करने पर एडीजी जीपी सिंह को मुश्किल दौर का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने खुलासा किया था कि कांग्रेस सरकार पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनकी पत्नी वीणा सिंह को फ़साने के लिए दबाव डाल रही थी। उनके इनकार के बाद सरकार ने उन्हें झूठे मामले में फसाया है।
