नेवी के जवानों ने बजाई ‘मोनिका… ओ माई डार्लिंग’ की धुन,गणतंत्र दिवस के अभ्यास में बजी धुन पर विपक्ष की आपत्ति…

0
8

नई दिल्ली:- गणतंत्र दिवस परेड का राष्ट्रीय राजधानी के राजपथ पर अभ्यास चल रहा है। 26 जनवरी की फाइनल परफॉर्मेंस के लिए अलग-अलग जवानों के बैंड रोजना अभ्यास करते हैं। इस बीच, नेवी बैंड के रिहर्सल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में जवान बॉलीवुड गाने ‘मोनिका… ओ माई डार्लिंग’ की धुन बताजे और झूमते हुए दिख रहे हैं। एक आधिकारिक ट्वीटर हैण्डल पर इसे पोस्ट किया गया है।

वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स दो धड़ों में बंट गए हैं। एक वो जिन्हें यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और दूसरे वो जो इस वीडियो को लेकर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी इस धुन पर आपत्ति जताई है। सभी पार्टी के नेताओं ने पोस्ट को रिट्वीट करते हुए अपनी आपत्ति जताई है. पक्ष में भी कई कमेन्ट और पोस्ट आई है.