मुश्किल में फंसी भारतीय महिला की मदद किया शाहरूख के फैन ने,इजिप्शियन फैन को भेजा खास तोहफा…

0
5

नई दिल्ली:= सुपरस्टार शाहरुख खान के एक फैन ने भारतीय महिला की बड़ी मदद कर दी थी. महिला किसी तकनीकी दिक्कत के चलते पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रही थी और उसे टिकट बुक करवानी थी.  इजिप्ट के इस एजेंट ने भारतीय महिला से कहा क्योकि,”तुम शाहरूख खान के मुल्क से हो, इसलिए तुम पर भरोसा कर रहा हूं. 

 अश्विनी देशपांडे नाम की इस महिला प्रोफेसर ने ट्वीट करके बताया कि शाहरुख खान ने इस घटना का संज्ञान लिया है. सुपरस्टार शाहरुख खान ने खुद की ऑटोग्राफ की हुई एक फोटो और एक हैंडरिटेन नोट अपने इस फैन के लिए भेजा है.