WEATHER NEWS : राजधानी सहित प्रदेश में बिगड़ा मौसम का मिजाज, कहीं हुई बारिश तो कहीं गिरे ओले, कब तक रहेगा ऐसा हाल, जानिए

0
4

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीती रात से मौसम का मिजाज बदल गया है। एक बार फिर प्रदेश में बेमौसम बरसात की शुरुआत हो गई है। आज सुबह राजधानी से लेकर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाया हुआ है। वहीं राजधानी सहित प्रदेश के लगभग हिस्सों में रुक—रुककर बारिश भी हो रही है। कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी होने की भी जानकारी सामने आई है। हालांकि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने रफ्तार नहीं पकड़ी है।

मौसम विभाग ने प्रदेश में 23 जनवरी से 26 जनवरी तक हल्की, मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना पहले ही जता दी थी। मौसम अनुमान के तहत आज जहां बारिश की शुरुआत हो चुकी है, तो ओलावृष्टि का भी सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों तापमान में बढ़त की वजह से मौसम का मिजाज बदला है।

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक मौसम का हाल कुछ ​इसी तरह से रहेगा। प्रदेश बादलों से घिरा रहेगा और बारिश होती रहेंगी। इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने के भी संकेत दिए गए हैं, जिससे संभलकर रहने के लिए आगाह किया गया है।

फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड
छत्तीसगढ़ में करीब पखवाड़ेभर पहले ही बेमौसम बारिश हुई थी और तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था। इसके बाद जब मौसम खुला तो प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड के साथ ही शीतलहर का भी असर नजर आ रहा था। मौसम विभाग के मुताबिक 26 जनवरी के बाद प्रदेश में मौसम सामान्य हो जाएगा, लेकिन शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है।