रायपुर:- छत्तीसगढ़ का घोर नक्सली जिला सुकमा के दो माओवादियों ने तेलंगाना के कोट्टागुड़म एसपी कार्यालय में सरेंडर कर दिया है। दोनों नक्सली छत्तीसगढ़ के कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सक्रिय दो माओवादियों ने तेलंगाना के कोट्टागुड़म एसपी सुनील दत्त के पास पहुंच कर आत्मसमर्पण किया है। आत्म समर्थन करने वाले नक्सलियों में एक सेक्शन कमांडर है। एसपी सुनील दत्त ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में एक पुरुष व एक महिला नक्सली शामिल है। सरेंडर करने वाली महिला नक्सली मंजुला सेक्शन कमांडर है।

नक्सली मंजुला साल 2014 से 2017 तक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ जोन में सक्रिय थी। आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सली छत्तीसगढ़ के सुकुमा जिले के निवासी हैं। दोनों फोर्स को नुकसान पहुंचाने की कई वारदातों में शामिल रहे हैं। वहीं सरेंडर करने के बाद दोनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के समर्पण के लिए लोन वर्राटू व पूना नर्कोम जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं।छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा सीमा पर फोर्स के दबाव में नक्सली बैकफुट पर हैं।
