पश्चिम बंगाल में इन दिनों राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ “होनी -अनहोनी ” का खेल जारी है | ताजा मामला एक कार्यक्रम के दौरान उनके हाथ में “माइक” देने के बजाए “टार्च” सौपने का है | दरअसल भाषण देने के लिए उन्होंने “माइक” की मांग की ,लेकिन मंच में मौजूद अफसरों ने जल्दबाजी में उनके हाथ “टार्च” थमा दिया | “टार्च” की रौशनी जैसे ही ममता दीदी के मुँह में पडी वो “भड़क” गई | दूसरी ओर पब्लिक ने “हंसना” शुरू कर दिया | देखिए वीडियो |