जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी , स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा मांग जायज

0
12

रायपुर | रायपुर के अंबेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है । जूनियर डॉक्टरों की डीन और DME के साथ हुई बैठक में कोई सहमति नहीं बनी । अब जूडा ने आज से इमरजेंसी सेवा भी बंद करने का फैसला किया है । बुधवार से जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से ओपीडी सेवा प्रभावित हो रही है । बताय जाता है 2 दिन में ही 30 से ज्यादा ऑपरेशन टाल दिए गए ।जूनियर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री से भी मिलने का समय मांगा था, लेकिन उन्हें समय नहीं मिला । बता दें, कि जूनियर डाक्टरों की स्टाइपंड, सुरक्षा सहित 10 मांगें है ।  बुधवार से जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से ओपीडी सेवा प्रभावित हो रही है ।

 स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों की मांगे जायज है, काफी सालों से डॉक्टर अपनी मांगे कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि जूनियर डॉक्टरों को मुख्यमंत्री से मुलाकात करनी चाहिए, और अपनी मांग रखनी चाहिए । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वित्त विभाग में ही उनका मामला अटका है । इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से अपील की है कि इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित नहीं करनी चाहिए ।