देश में कोरोना मचा रहा तांडव: बीते 24 घंटे में सामने आए 2.64 लाख से ज्यादा मामले, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा, अब नहीं सम्भले तो कब?

0
8

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस जमकर तांडव मचा रहा है. जिस रफ़्तार से भारत में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, उस लिहाज से अगर जल्द कड़े एक्शन नहीं लिए गए तो हालात बद से बद्तर हो सकते हैं.

बीते 24 घंटे में देश में 2.64 लाख से ज्यादा (2,64,202) मामले सामने आए। यह संख्या गुरुवार के मुकाबले 6.7 प्रतिशत ज्यादा है। गुरुवार को 2.47 लाख(2,47,417) मामले सामने आए थे। देश में अब संक्रमण दर बढ़कर 14.78% पहुंच चुकी है।

कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना से 315 लोगों की मौत हो गई। इससे कुल मौतें बढ़कर 4,85,350 पहुंच गईं।

अमेरिका को उतरानी पड़ी सेना
अमेरिका के कई राज्यों में मेडिकल ढांचा पूरी तरह से चरमरा चुका है। गुरुवार को अस्पतालों में पिछले 24 घंटे अंदर 1,42,388 मरीज भर्ती किए गए। हालात बेकाबू होते देखकर राष्ट्रपति जो बाइडन ने मिशिगन, न्यूजर्सी, न्यू मेक्सिको, न्यूयॉर्क, ओहायो और रॉड आईलैंड के अस्पतालों में मदद के लिए सैनिक रवाना किए हैं।