ये कैसी विदाई: बुरी तरह रो रही थी दुल्हन, दूल्हे ने की ऐसी हरकत तुरंत चुप हो गई दुल्हन,देखे वीडियो

0
8

एंटरटेनमेंट डेस्क / अपनी होने वाली शादी की सुनहरी यादे तस्वीरों में संजोना हर किसी का सपना होता है. शादी की तस्वीरों को यादगार और शानदार बनाने के लिए दूल्हा दुल्हन हर जतन करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है जिसमें दुल्हनिया विदाई में नकली आंसू निकालती दिखाई दे रही है. दरअसल, विदाई में गाड़ी में बैठने के बाद ये दुल्हन बहुत बुरी तरह रोने की एक्टिंग कर रही हैं. ऐसे में सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सब कुछ भूलकर ये दुल्हन अपने दूल्हे के ही गले लगकर रोने लगती है.

सोशल मीडिया पर शादी का ये मजेदार वीडियो को हर किसी को गुदगुदा रहा है. इसके साथ ही हर कोई इस मजेदार दुल्हनिया की खूब तारीफें भी कर रहा है. अब तक इस वीडियो को 21 हजार ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार इसे देखा

https://www.instagram.com/tv/CX55OcBqJg-/?utm_medium=copy_link

दुल्हन की इस हरकत पर दूल्हा उसे चुप कराता दिखाई दे रहा है. दूल्हे के चुप कराते ही ये दुल्हन एकदम शांत हो जाती है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं साथ ही कमेंट बॉक्स में इस दूल्हन को कोई नौटंकी बता रहा है तो कोई इस दुल्हन के आंसूओं को मगरमच्छ के आंसू करार दे रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हे राजा भी हंसते मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं.