रायपुर :-बुरे काम का बुरा नतीजा, क्यों भई चाचा हां भतीजा। ये मशहूर फ़िल्मी गीत काफी प्रेरणादायक है, हकीकत में हमारे बुजुर्ग भी कह गये है कि बुरे काम का अंजाम बुरा ही होता है । इस कहावत को एक बार फिर तरोताजा कर दिया छत्तीसगढ़ कैडर के आइपीएस दीपांशु काबरा के एक सोशल मीडिया वीडियो पोस्ट ने । उन्होंने ट्वीट में लिख कि जब लक्ष्य आसानी से मिल जाए,उसकी अहमियत कम हो जाती है… दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा अकेले ही बास्केटबॉल खेल रहा होता है। वह दूर से दौड़कर आता है और बॉल को बास्केट में डालने की कोशिश करता है, लेकिन बॉल बास्केट के अंदर नहीं जा पाता है । इसके बाद वह वहीं से खड़े-खड़े एक बार और बॉल को बास्केट में डालने की कोशिश करता है, लेकिन इस बार भी वह फेल हो जाता है।
हालांकि इस दौरान बास्केट पोल खिसक कर नीचे आ जाता है, जिसके बाद लड़का आराम से उसमें बॉल डाल देता है, लेकिन वह पिछले दो बार की मिली नाकामी से गुस्से में आ जाता है और बास्केट पोल पर ही अपना गुस्सा निकालने लगता है। वह बास्केट पोल पर जोर से एक लात मारता है, लेकिन चूंकि पोल लचीला रहता है, ऐसे में मारने पर लड़के के मुंह पर ही बास्केट पोल से चोट लग जाती है, जिसके बाद वह वहीं पर नीचे गिर जाता है।