बेमेतरा में पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय चोर गिरोह का किया पर्दाफाश । गिरोह के 06 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। घूम-घूमकर बर्तन बेचकर करते थे सूने मकान की रेकी।

0
9

बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा एवं कबीरधाम जिला के क्षेत्रान्तर्गत हो रही लगातार चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाये जाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए दुर्ग रेंज के महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता, प्रशांत सिंह ठाकुर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा , लाल उमेंद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के दिशा-निर्देशन के विशेष सहयोग से अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने में सफलता प्राप्त हुई है। 

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में लगातार नकबजनी के 03 घटनाऐं घटित हुई। आरोपियों द्वारा नकबजनी का जो तरीका था , वैसा हीवारदात का तरीका कवर्धा में भी घटित होना पाया गया। जिला पुलिस अधीक्षक  प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देश पर  विमल बैस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा,  एस.एस. शर्मा पु.अनु. अधिकारी बेमेतरा, निरीक्षक राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी बेमेतरा, प्र.आर. अरविन्द शर्मा, प्र.आर. मोहित चेलक, आर. रविन्द्र तिवारी, आर. रामेश्वर माण्डले, चालक आर. ज्ञानेन्द्र शुक्ला एवं आर. लोकेश सिंह संयुक्त  टीम गठित कर बेमेतरा शहर के आऊटर कालोनी में स्थानीय रहवासियों के अतिरिक्त बाहर से आये किरायेदारो की पड़ताल की गई। पड़ताल के समय ज्ञात हुआ कि कुछ लोग जो कलकत्ता, उडीसा से आकर बर्तन बेचने का काम करना पाया गया। उनकी उपस्थिति सकुनत पर पायी गई | लेकिन मकान मालिक से एडवांस किराया बतौर प्राप्त होने की पुष्टि होने पर यह सुनिश्चित हुआ कि संदेही पुनः वापस बेमेतरा आयेगे। 

सरहदी जिला कबीरधाम में भी आरोपियों द्वारा नकबजनी के अपराध में जैसा तरीका वारदात अपनाया गया है वैसा ही तरीका वारदात बेमेतरा में पाये जाने से पुलिस अधीक्षक कबीरधाम  लाल उमेंद सिंह से पुलिस अधीक्षक बेमेतरा प्रशांत सिंह ठाकुर द्वारा चर्चा कर एक संयुक्त टीम गठित किया गया।  बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, बिलासपुर में भी अज्ञात आरोपियों के द्वारा वारदात तरीके में काफी समानता पायी गई तथा यह भी ज्ञात हुआ कि कबीरधाम में भी बर्तन बेचने वाले कुछ लोग आकर आऊटर कालोनी में किराये के मकान लेकर रहते थे तथा यह सभी आश्चर्यजनक तरीके से सकुनत से गायब हो गये। 

उपरोक्त समानताओं को ध्यान में रखते हुए गठित संयुक्त दल द्वारा बाहरी व्यक्तियों की आमद-रफ्त पर निगाह रखी गई तथा अपराधियों के हुलिये के बारे में पतासाजी की गई, तब यह ज्ञात हुआ कि संदेहीगण बेमेतरा वापस आने वाले है। मुखबीर की सूचना पर संदेहियों को ट्रेप करने हेतु सादे कपड़ों में स्टाफ को लगाकर घेराबंदी की गई, जिनके वापस आने पर 06 व्यक्तियों 01. जियामंड़ उर्फ कंफू पिता रशीद मंडल उम्र 27 वर्ष निवासी गायेसपुर थाना मंगलवाडी जिला मालदा (पश्चिम बंगाल) 02. मोह. सुमन खान पिता मो. सलाम खान उम्र 18 वर्ष निवासी छापुकुर पो.आ. दंगाघाट थाना कुमरगंज जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) 03. मोह. मकसुद अली उर्फ कालू पिता मो. असलम अली उम्र 29 साल निवासी सोनाबली थाना बोतावरा जिला संबलपुर (उडीसा) 04. सोहेल खान पिता अजीर शेख उम्र 25 वर्ष निवासी कुमरगंज थाना गंगारामपुर जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चित बंगाल) 05. मोह. अब्दुल शेख पिता साबिद अली शेख उम्र 26 वर्ष निवासी शाउनुर थाना शाउनुर जिला हावेली (कर्नाटक) 06. असराफल शेख गोविंदो उर्फ छोटू पिता जाहिदुल शेख उम्र 18 साल निवसी बित्तीपारा थाना कुमरगंज जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) से पूछताछ की गई जिन्होंने अलग-अलग जिले में बर्तन बेचने का काम करना बताया और बर्तन बेचने के आड में इनके द्वारा ऐसे मकानो को चिन्हित किया गया जिनके मकान मालिक छुट्टी पर बाहर है या मकान पर ताला लगा हुआ है। ऐसे मकान की रेकी की गई और ऐसे चिन्हित मकानों पर नकबजनी की घटना को  ताला तोड़कर, अंजाम देते थे | संदेहियों ने बेमेतरा के 05, कवर्धा के 03, मुंगेली के 01 एवं बिलासपुर के 02 जगहों पर चोरी का अपराध स्वीकार किया है तथा घटना में अन्य 06 बांग्लादेशीय लोगो की संलिप्तता बतायी गई है। गिरफ्त में आये सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 457,380 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है |  

मशरूका की पहचान व अन्य सामान पुलिस रिमाण्ड लेकर बरामद की जायेगी, अभी फौरी तौर पर आरोपियों से सोने-चांदी के जेवरात जप्त किये गये है जो थाना बेमेतरा के अपराध में सुमार किये जायेंगे। इस प्रकार शहर में बढ़ रही चोरी की अपराधों में अंकुश लगाकर अन्तर्दशीय गिरोह के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग, एवं श्रीमान् उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव के मार्गनिर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक बेमेतरा एवं पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के दिशा निर्देशन में थाना बेमेतरा के निरीक्षक राजेश मिश्रा के नेतृत्व में प्र.आर. अरविन्द शर्मा, प्र.आर. मोहित चेलक, आर. रविन्द्र तिवारी, आर. रामेश्वर माण्डले, आर. लोकेश सिंह एवं चालक आर. ज्ञानेन्द्र शुक्ला जिला कबीरधाम की टीम निरीक्षक बृजेश कुशवाहा, उप निरी. रविशंकर साहू, सउनि चंद्रकात तिवारी, आर. आकाश राजपूत, देवनारायण चंद्रवंशी, राजेश्वर कोसरिया, रेखलाल सोनकर, सतीष मिश्रा, शंकर यादव, विजय कश्यप, मनीष कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।