BIG BREAKING : देश में महज पांच दिनों के भीतर 7 लाख हो गए कोरोना एक्टिव मरीज, पॉजिटिविटी रेट ने सुखाया हलक

0
6

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर में मृत्यु दर भले ही कम है, लेकिन पॉजिटिविटी रेट ने हलक सूखा दिया है। महज पांच दिनों के भीतर देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7 लाख के करीब है, तो एक ही दिन में मिलने वाले नए मरीजों का आंकड़ा 1.80 लाख पहुंच गया है। देश में R-Value 2.69 पर आ गया है, जो कोरोना की दूसरी लहर में केवल 1.69 था, तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 13.29 प्रतिशत पर आ गया है।

देश के 10 राज्य ऐसे हैं, जहां पर R-Value 3.28 से 5 पहुंच गई है, जो अपने आप में बड़ी चिंता का विषय है। इस वक्त महाराष्ट्र, दिल्ली, झारखंड, बिहार, राजस्थान, उत्तरप्रदेश व हरियाणा की स्थिति गंभीर हो चुकी है, जहां पर लॉक डाउन को लेकर विचार किया जा सकता है, तो दूसरी तरफ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ है, जो इनमें से कई संक्रमित राज्यों के घेरे में है, जिसकी वजह से कोरोना के प्रसार को और भी गति मिलने की आशंका है।

छत्तीसगढ़ राज्य की बात की जाए तो महज 9 दिनों के भीतर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार के पार हो गई है, जबकि प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या इससे पहले महज 400 तक सिमटी हुई थी। आलम यह है कि अब एक ही दिन में 2500 हजार से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि हो रही है, ऐसे में जहां सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया है, तो अब कॉलेजों पर भी खतरा मंडराने लगा है।