नई दिल्ली : कोरोना ने देश में तूफानी रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों में भारत में 1,41,986 नए मामले सामने आएं हैं।
यह बीते दिन के मुकाबले में 21 फीसद अधिक हैं। बता दें कि एक दिन पहले कोरोना संक्रमण के 1,17,100 मामले सामने आए थे। देश में पिछले 11 दिन में कोरोना के दैनिक मामले 22 फीसद बढ़ गए हैं। 28 दिसंबर को कोरोना के 6,358 मामले रिकॉर्ड किए गए थे।
देश में दैनिक मामलों में उछाल आने से सक्रिय मामलों की संख्या में भी तेजी से बढ़त हुई है। सक्रिय मामले बढ़कर 4,72,169 हो गए हैं। अगर सक्रिय मामलों की संख्या की बात करें तो ये कुल मामलों का 1.34 फीसद हो गई है। साथ ही देश में रिकवरी रेट 97.30 फीसद है।