लॉकडाउन पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, परिस्थितियों के अुनसार लिया जाएगा फैसला

0
5

रायपुर। सीएम हाउस में कोरोना पर आज आपात बैठक हुई। इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मीटिंग में अफसरों को निर्देश दिए गए कि संभागों और जिलों से जानकारी मंगाए। पता करें कि बाकी इलाकों में कोरोना की क्या स्थिति है। लॉकडाउन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सभी वर्गो से बात की जाएगी। अधिकारियों से कहा गया है कि व्यापारियों, औद्योगिक सेक्टरों से बात की जाए। उन्होंने कहा कि सबसे चर्चा करने के उपरांत कोई कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी नजर रखी हुई है। परिस्थितियों के अुनसार फैसला लिया जाएगा।