Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बड़ी दुर्घटना टली,अनियंत्रित हाइवा घर मे घुसी...

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बड़ी दुर्घटना टली,अनियंत्रित हाइवा घर मे घुसी ,घर में सो रहे 40 से 50 मेहमान बाल बाल बचे

जांजगीर चम्पा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के केरा गाँव में एक बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई. दरअसल केरा निवासी रत्थु धीवर जो कि बरपारा सड़क किनारे इनका मकान हैं कल 3 जनवरी को इनके यहाँ दशकर्म की तैयारी चल रही थी। जिसके लिए भारी मेहमान घर में जुटे हुए थे आज तड़के बिर्रा तरफ से तेज रफ्तार में आ रही हाइवा वाहन इस घर में घुस गई ।जिससे घर में सो रहे मेहमानों के सामने ही घर का दीवार हाइवा के जोरदार टक्कर से बुरी तरह ढह गया गनीमत रही कि तकरीबन 40 से 50 मेहमान जो की उस वक्त सो रहे थे उन्हें चोट पहुँची हैं।

वहीँ घर के सामने का हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया हैं घर में रखें समान भी टूट गया हैं वही हाइवा के सामने का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो चुका हैं,फिलहाल परिवार के लोग घर के हुए भारी नुकसान की मुवाएजे की माँग के लिए सड़क पर बैठें हुए हैं तकरीबन 4 से 5 घंटे से सड़क मार्ग जाम हैं और माँगे माने जाने तक नही हटने की बात कर रहे हैं,बताया जा रहा की ड्राइवर व उसके हेल्फर को चोटे आई हैं जिसका ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरा में चल रहा हैं।
नवागढ़ पुलिस भी मौके पर पहुँच कर परिजनों को समझाइश दिया जा रहा हैं लेकिन परिजन है के मानने को तैयार नही है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img