Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhBreaking News : देवव्रत सिंह के कमल विलास पैलेस में देर रात...

Breaking News : देवव्रत सिंह के कमल विलास पैलेस में देर रात लगा ताला

रिपोर्टर- जितेन्द्र यादव

खैरागढ़। स्व देवव्रत सिंह की संपत्ति को लेकर रहे विवाद को लेकर प्रशासन ने सख्त फैसला लिया है, खैरागढ़ स्थित कमल विलास पैलेस के 9 कमरों को सील किया गया है. राज परिवार में बढ़ते संपत्ति विवाद को रखते हुए प्रशासन ने कमल विलास पैलेस में ताला लगाने का फैसला लिया है. इससे पहले उदयपुर स्थित महल को विवादों के चलते सील किया गया था. ज्ञात हो कि स्व देवव्रत सिंह की पत्नी विभा सिंह और देवव्रत सिंह के पुत्र आर्यव्रत सिंह एवं पुत्री शताक्षी सिंह के बीच चल रहे विवाद को लेकर गत 30 दिसंबर को उदयपुर स्थित महल को खोलने की कवायद की गई थी. देर रात विवादों के बीच आक्रोशित ग्रामिणों ने पुलिस और गाड़ी में पथराव कर दिया था.

जिसके बाद प्रशासन ने कड़ा फैसला लेते हुए उदयपुर के महल को 30 दिसम्बर को ही सील कर दिया था. संपत्ति विवाद को देखते हुए आज खैरागढ़ स्थित कमल पैलेस के 9 कमरों को भी सील किया गया. बता दे कि जो कमरे सील किये गए हैं उसमें राजघराने की अमूल्य वस्तुए है. इस संबंध में तहसीलदार प्रीतम साहू का कहना है कि अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जो निर्देश दिया गया था उसका पालन करते हुए कमल पैलेस को सील किया गया है. कमल पैलेस सील करने की संबंध में स्व देवव्रत सिंह की छोटी बहन आकांक्षा सिंह कहा है कि मैं भी संपत्ति की हकदार हूं. मुझे किसी भी प्रकार का कोई नोटिस नहीं दिया गया है और कमल पैलेस को सील किया गया है. संपत्ति पर मेरा भी 25% का हिस्सेदारी है, मैंने इस पर आपत्ति लगाई है क्योंकि मेरी भी खेती किसानी है. मेन गेट पर ताला लगाने मैंने मना किया है और एक कमरा जिस पर मैं रह सकूं उसे सील ना करने कहा है

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img