टेक डेस्क। टेक्नो (Tecno) का पहला 5G फोन टेक्नो पोवा (Tecno POVA 5G) लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन बड़ी स्क्रीन और बैटरी के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा नए हैंडसेट में वर्चुअल रैम के साथ-साथ 8 जीबी रैम और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। आइए जानते हैं टेक्नो के पहले 5जी स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में…
Tecno POVA 5G की कीमत
टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन की कीमत 289 डॉलर यानी करीब 21,689 रुपये रखी गई है। हालांकि, ये जानकारी नहीं मिली है कि इस फोन को भारत समेत अन्य देशों में कब तक पेश किया जाएगा।
Tecno POVA 5G की स्पेसिफिकेशन
टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन 6.95 इंच की स्क्रीन से लैस है। इसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस फोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 3 जीबी वर्चुअल रैम के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं, ये हैंडसेट एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा।
कैमरा सेक्शन
टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। जबकि इसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एक एआई लेंस दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
बैटरी और कनेक्टिविटी
टेक्नो पोवा 5जी स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 15 मिनट के चार्ज पर 3 घंटे का बैकअप प्रदान करती है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफटी, हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
