नक्सलियों ने सुकमा के मरईगुड़ा व लिंगनपल्ली के बीच नक्सलियों ने राशन से भरी वाहन को लूट लिया | राशन जवानों के लिए पहुचाया जा रहा था | नक्सलियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वाहन में आग लगा दी | दर्जन भर से ज्यादा बंदूकधारी नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम | इसकी पुष्टि एसपी सलभ सिन्हा ने की |
छत्तीसगढ़ के बस्तर में केंद्रीय सुरक्षा बलो को अपने राशन पानी को काफी हिफाजत से रखना पड़ रहा है । उन पर की निगानक्सलियों की निगाह लगी हुई है । दरअसल नक्सलियों को खाने पीने की चीजो के लिए मोहताज होना पड़ रहा है । आम ग्रामीणों से उन्हें दाल चावल और खाने पीने की दूसरी वस्तुए मिल रही है । लेकिन आवश्यकता अनुरूप नहीं । लिहाजा उनकी निगाह सुरक्षा बलो के लिए मुहैया कराये जा रही खाद्य सामग्री पर है ।