दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार को 10 नए ओमिक्रोन संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है। अब यहां कुल केस की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा , “दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए, जिससे यहां वेरिएंट के कुल मामलों की संख्या 20 हो गई। इन 20 में से कुल 10 लोगों को छुट्टी दे दी गई है।”
एक दिन पहले दिल्ली में 4 ओमिक्रोन संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। गुरूवार को भारत में ऑमिक्रॉन के 5 और नए मामले सामने आए थे। इनमें से 4 संक्रमित दिल्ली और 1 गुजरात में थे।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक बयान में कहा था कि राजधानी में 10 संक्रमित मरीज हैं। इनमें से 9 संक्रमित LNJP अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 1 मरीज़ अब ठीक हो चुका है। उसे कोविड नेगेटिव पाए जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।