RAIPUR CRIME NEWS : राजधानी के उरला में युवक की मिली लाश, दलदल में गड़ा हुआ था सिर, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

0
17

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंडस्ट्रीयल एरिया में आज दूसरे दिन भी एक लाश मिली है। आज मिली लाश एक युवक की है। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। लाश के साथ ही एक लंबी रस्सी भी बरामद की गई है, जिससे आशंकाएं दोहरी हो गई है। पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से जांच में जुट गई है।

विदित है कि मंगलवार को उरकुरा के जब्बार नाले के एक पास एक महिला की लाश मिली थी, जो बुरी तरह से सड़ गई थी। उस महिला की भी पहचान नहीं हो पाई है। संदिग्ध अवस्था में मिली लाश की पहचान की कोशिश जारी है। तो आज दूसरे दिन राजधानी रायपुर के उरला स्थित मेटल पार्क रोड के डंपिंग एरिया में अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।

दलदल में गड़ा था सिर
लाश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया, तो एक बाइक की चाबी मिली है। युवक ने जींस पहन रखा है, तो पैर में जूते भी हैं। वहीं उसका सिर दलदल में गड़ा हुआ था, जबकि पूरा धड़ बाहर था। पुलिस के मुताबिक मृत युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। उसके पास रस्सी मिलने से आशंका व्यक्त की जा रही है कि रस्सी से बांधकर उसकी हत्या की गई है। मामले की जांच में फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।