कोरबा। पिता द्वारा पैसा नहीं देने से नाराज एक पुत्र ने लात-घूंसा व डण्डे से मारकर पिता की हत्या कर दी गई, हत्या के बाद से ही आरोपी पुत्र फरार चल रहा था जिसे अब बालको नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी ने भी अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिनांक 9 दिसंबर को थाने में किरतीला देवी उम्र 70 वर्ष निवासी परसाभाटा ने सूचना दी थी कि उसका नाती आरोपी सीताराम बंजारे उर्फ पकलू पिता बेदराम बंजारे के द्वारा अपने पिता बेदराम बंजारे की हत्या कर भाग निकला है। दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था।
जांच करने पर पता चला कि आरोपी पुत्र अपने पिता से पैसों की मांग कर रहा था, इस पर पिता मृतक बेदराम ने पैसा नहीं होने की बात कही तो आरोपी तैश में आ गया। आरोपी ने अपने पिता की डण्डे से और लात-धूंसा मारकर हत्या कर दी थी और भाग निकला था। बालको नगर थाना पुलिस ने आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया है।
