
अलवर। राजस्थान के अलवर के रायसराना से बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आ रही है। जहां पर सरकारी स्कूल की एक छात्रा के साथ स्कूल के ही प्रिंसिपल सहित 9 शिक्षकों व शिक्षिकाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। स्कूल में ही पढ़ने वाली 4 छात्राओं के साथ स्कूल की शिक्षिकाओं की मदद से गैंगरेप किया गया है। गैंगरेप के साथ 3 अलग-अलग मामले शामिल हैं।
इस मामले का पता तब चला जब एक छात्रा के पिता ने इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराई। बेटी ने पिता को बताया कि स्कूल की अध्यापिका मनीषा यादव व अनिता कुमारी ने उसे एक कमरे में ले जाकर कहा कि तुम गरीब हा़े हम तुम्हें स्कूल की ड्रेस, काॅपी, किताब फ्री में देंगे। साथ ही अध्यापिकाओं ने बालिका से कहा कि तुम्हारी स्कूल की फीस भी हम भर देंगे और परीक्षा में पास कर देंगे। लेकिन, तुम्हे अध्यापकों काे खुश करना पड़ेगा। जिसके बाद बेटी के साथ प्रिंसिपल सहित 4 शिक्षकों ने गैंगरेप किया।
इस रिपोर्ट के बाद 4 छात्राओं व उनके परिजनों की ओर से स्कूल शिक्षकों के खिलाफ नामजद गैंगरेप व छेड़छाड़ के मामले दर्ज कराए गए हैं। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस गुनहगारों से इस मामले की पूछताछ भी कर रही है।