रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी घोषणा कर दी है। इस घोषणा के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2021—22 से प्रदेश में 16 जगहों पर नए धान खरीदी केंद्र खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की इस घोषणा के तत्काल बाद ही आदेश जारी कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने प्रदेश में किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर यह बड़ा निर्णय लिया है। इस निर्णय का सीधा लाभ प्रदेश के किसानों को मिलना तय है। जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में 16 नए खरीदी केंद्र खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की घोषणा के मुताबिक प्रदेश के चांदीपुर, उदनपुर, कुमही, जंगलपुर, मदराली, रानीडोंगरी, बारवी, बगर्रा, खुंटेरी, रूदा, जोरातराई, सालेमेटा, चांदागांव, रतनपुर,कोपरा और तरेकेला में नए केंद्रों का शुभारंभ किया जाएगा।
जारी आदेश के मुताबिक यह केंद्र केवल 2021—22 खरीफ विपणन वर्ष के लिए नहीं, अपितु आगामी सभी वर्षों के लिए घोषित कर दिया गया है। इन स्थानों के किसानों को अब दूसरे धान केंद्रों के लिए परिवहन का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।